Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पड़ावों में अवैध अंग्रेजी शराब (English Liquor) का व्यवसाय तेजी से फैल रहा है. आये दिन कोई न कोई व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को बेचते हुए पकड़ा जा रहा है. केदारघाटी में परचून की दुकान चला रहे लोग भी अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने में लगे हैं. ऐसे में आबकारी विभाग की टीम भी चौकन्ना हो गया है और सूचना मिलने पर शीघ्र कार्यवाही कर रहा है.


बता दें कि केदारघाटी में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का व्यापार किये जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. खासकर केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिससे आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है और मुस्तैदी के साथ अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वालों की धरपकड़ कर रहा है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की ओर से गुप्तकाशी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गुप्तकाशी में दबिश के समय एक संदिग्ध व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति सुरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी मुसाढुंग की दुकान से एक प्लास्टिक कट्टे में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.


यात्रा मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा
जिला आबकारी अधिकारी दिपाली शाह ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी में चेकिंग के दौरान एक दुकान के भीतर से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. दुकानदार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब खुलेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट?


वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है. केदारनाथ धाम से लेकर मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. चोपता में इस साल की दूसरी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने के बाद भारी संख्या में यहां पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक स्थल देवरियाताल में भी बर्फबारी हो रही है. यहां भी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.