Rudraprayag News: भारी बारिश से कई जगहों पर टूटा रुद्रप्रयाग हाइवे, जान जोखिम में डाल यात्रा को मजबूर हैं राहगीर
Rudraprayag Gaurikund Highway News: स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमार आदमी बड़े-बूढ़े बुजुर्ग स्कूली बच्चे और गर्भवती महिला कठिन परिस्थितियों में इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं.
Rudraprayag Highway: उत्तरखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग भी बारिश के चलते जगह-जगह पर टूट रहे हैं. वहीं चमौली जिले में रुद्रप्रयाग गौरीकुंड के विकल्प के तौर पर बनाया जा रहा कुंड ल्वारा गुप्तकाशी मोटर मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है. ये राजमार्ग ल्वारा से लेकर गुप्तकाशी तक कई स्थानों पर टूट गया है. कोई और विकल्प नहीं होने के कारण इस राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से यात्रा करने को मजबूर हैं.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम आरजीबी कंपनी को पिछले 5 साल पहले दिया गया था. लेकिन आज तक आरजीबी कंपनी अपने ढीले रवैये के कारण इस राजमार्ग के काम को पूरा नहीं कर सकी है, जिसके कारण इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि आरजीबी कंपनी ने जगह-जगह सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया है. रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. भारी बरसात के कारण सड़क पर कीचड़ मलवा आने के कारण इस रास्त से गुजरना खतरे से खाली नही है. स्थानीय लोगों को दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सुनने को तैयार नहीं हैं सरकारी अधिकारी
इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमार आदमी बड़े-बूढ़े बुजुर्ग स्कूली बच्चे और गर्भवती महिला कठिन परिस्थितियों में इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है लेकिन न तो आरजीबी कंपनी के कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है न ही सरकारी कर्मचारी. इस मामले में अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण मार्ग काफी खस्ता हाल हो चुका है जब भी मार्ग को खोलते हैं बारिश होने के कारण मार्ग फिर बंद हो जाता है. एक बार फिर से प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही जिन-जिन स्थानों पर रास्ता खराब है उसे ठीक कर दिया जाएगा जिससे लोगों को यातायात में दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather: लगातार बारिश से बद्रीनाथ हाईवे को बड़ा नुकसान, आईं बड़ी दरारें, राजमार्ग बंद