Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में केदारनाथ से आने वाली मंदाकिनी और बद्रीनाथ से आने वाली अलकनंदा नदियों का भी संगम होता है. इसलिए नदी को भव्यता देने और देश-विदेश से पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से कुछ साल पहले अलकनंदा नदी किनारे घाटों का निर्माण किया था, लेकिन कुछ ही सालों में ये घाट खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. हर साल बरसात के सीजन में नदी किनारे स्थित घाटों में मलबा जम जाता है और घाट क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं पिछले कुछ सालों तक यहां घाटों की सफाई की गई, लेकिन अब घाटों पर सफाई नहीं होने के कारण काफी गंदगी जमा हो गई.
सफाई ना होने से पर्यटकों ने किया घाटों से किनारा
बता दें कि आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में लाखों की संख्या में पर्यटक रुद्रप्रयाग पहुंचकर इन घाटों का रुख करेंगे, लेकिन घाटों की स्थिति बदहाल बनी हुई है. इसी वजह से इन घाटों की ओर कोई जाना भी पसंद नहीं कर रह रहा है. जब घाटों की सफाई की जाती थी तो, हजारों पर्यटक घाटों की ओर जाते थे, लेकिन इस बार घाटों की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है. जबकि बरसाती सीजन गुजरे हुए छह महीने बीत चुके है.
Prayagraj: एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या, पति-पत्नी और 3 बेटियां थी शामिल | Tabadtod
जल्द कर दी जाएगी घाटों की सफाई - सुरेन्द्र सिंह
वहीं इस मामले में नगरपालिका के सभासद सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा के सीजन को देखते हुए हमने नगरपालिका को घाटों की सफाई करने के लिए कहा है. बरसाती सीजन में घाटों में मलबा भर गया था. उन्होंने कहा कि यात्रियों और स्थानीय जनता की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द ही घाटों से मलबा साफ किया जायेगा.
Prayagraj Murder Mystery: प्रयागराज मामले पर Deputy CM Keshav Prasad Maurya का बड़ा बयान!