Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में दो साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, वन विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान
Rudraprayag Guldar Attack: इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित बच्ची के घर जाकर परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 15 हजार रुपये की मुआवजे की धनराशि का चेक सौंपा.
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड़ में गुलदार के हमले में मारी गई बच्ची को लेकर गांव में भय बना हुआ है. गुलदार को पकडने व उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग ड्रोन की मदद ले रहा है. जबकि अन्य जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं, वन विभाग ने मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजे तौर पर 15 हजार की फौरी राशि दी.
पिछले गुरुवार को बच्छणस्यूं क्षेत्र के गहड़ गांव में सायं छह बजे एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. जिसके बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस हादसे में ग्रामीणों के मन में भय पैदा हो गया है और इसके बाद जिला प्रशासन व खांकरा/डुंग्रीपंत रैंज के रेंजर डीसी भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने गांव के आगे पडने वाले जंगलों का मुआयना किया.
वहीं गुलदार पर नजर बनाए रखने के लिए वन विभाग ड्रोन की मदद ले रहा है. जबकि अलग-अलग स्थानों पर दो पिंजड़ी लगाए गए हैं. गांव में 15 कर्मचारियों की दो टीमें बनाई गई हैं. जो जंगल के अलग-अलग हिस्सों में गश्त लगा रही हैं. इसके साथ ही गुलदार की लोकेशन जानने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छह कैमेरे, फोकस लाइट व गुलदार दिखने पर ट्रेंकुलाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित बच्ची के घर जाकर परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 15 हजार रुपये की मुआवजे की धनराशि का चेक सौंपा. प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि गुलदार पर नजर बनाए रखने के लिए टीमें गठित कर जंगालों का मुआयना किया जा रहा है. पिंजडे भी लगाए गए है और साथ ही अन्य सभी जरूरी संसाधनों से गुलदार को ट्रेस किया जा रहा है. पीडित बच्ची के परिवार को पंद्रह हजार रुपये मुआवजा संबंधित चैक सौंपा गया है. शेष राशि पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद शीघ्र दिया जाएगा.
UP News: यूपी में सर्पदंश के बढ़ते मामले से निपटने के लिए योगी सरकार सतर्क, जानें क्या है प्लान