Rudraprayag News: बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) के कपाट खुलने के दिन यानी छह मई से ही केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं (Heli services) शुरू हो रही हैं. पिछले सालों की तरह इस बार नौ हेली सेवाएं गुप्तकाशी, जाखधार, फाटा, बड़ासू, शेरसी और सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिये उड़ाने भरेंगी.
वहीं टिकट ब्लैक करने वाली हेली कंपनियों पर पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी की जाएगी. साथ ही हेलीकॉप्टर सेवाओं वाले स्थानों पर लगने वाले जाम से भी यात्रियों को निजात दिलाई जाएगी. गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से हेली टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की जाएगी.
केदारनाथ धाम के लिए 9 हेली सेवाएं होंगी संचालित
बता दें कि 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के मध्यनजर हेली सेवाओं की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. इस बार भी गुप्तकाशी, जाखधार, फाटा, बड़ासू, शेरसी और सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए 9 हेली सेवाएं संचालित होंगी. हेली सेवाओं की बुकिंग को सरकार ने अपने पास रखा है और गढ़वाल मंडल विकास निगम को हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से गुप्तकाशी और केदारनाथ में ऑफलाइन बुकिंग काउंटर भी खोले गए हैं. हर साल हेली सेवाओं के दौरान टिकट ब्लैक करने की शिकायतें मिलती हैं. जिस कारण तीर्थयात्रियों में आक्रोश देखा जाता है.
इसके साथ ही हेली सेवाओं वाले स्थानों पर जाम की समस्या बनी रहती है. इस जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बी कतारें लग जाती हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी ब्लैक टिकटिंग और जाम की समस्या को लेकर प्लान तैयार कर लिया है.
दो साल से हो रही टिकट बुकिंग
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से दो सालों से टिकटों की बुकिंग की जा रही है. प्रत्येक हेली कंपनी में टिकट ब्लैक ना हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे. साथ ही प्रत्येक हेलीपैड पर हेली कंपनी को ही यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. जिससे तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े.
Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन DM सस्पेंड