(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rudraprayag News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड के 300 खिलाड़ियों को बड़ी सौगत, तीन महीने की प्रोत्साहन राशि का मिला चेक
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत रुद्रप्रयाग में चयनित 300 उदीयमान खिलाड़ियों को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि 4500 का चेक वितरित किया गया.
Uttarakhand News: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्म दिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना' का क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर जनपद के चयनित 300 उदीयमान खिलाड़ियों को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि 4500 का चेक वितरित किया गया.
खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने को मौका
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं तराशने का काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उदीयमान खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया. इससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी कड़ी मेहतन एवं लगन से अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें.
विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने कहा
विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं एवं युवतियों के बेहतर भविष्य के लिए उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा और उन्हें अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने में पूरा सहयोग मिलेगा.
खिलाड़ियों को नहीं मिल पाता प्लेट फार्म
उन्होंने कहा कि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के बावजूद भी यहां के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. मगर पैसे के अभाव में उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं मंच उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. उदीयमान खिलाड़ियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा और वह अपनी रूचि के अनुसार खेलों के क्षेत्र में अपना उचित प्रदर्शन कर सकेंगे. इससे कि जनपद का ही नहीं, प्रदेश सहित देश का नाम भी रोशन होगा.
मिली तीन महीने की प्रोत्साहन राशि
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि इस योजना से जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित प्लेट फॉर्म उपलब्ध होगा. उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध होंगे. कार्यक्रम के अवसर पर चयनित बालक-बालिकाओं को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि 4500 रुपए का चेक उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में तनुज भट्ट, सौम्या, अंशुल, आकृति, साहिल, संध्या, अभिषेक रावत, स्नेहा रावत, भानू कुंवर, कामिनी शामिल हैं, जिन्हें मुख्य अतिथियों ने चेक वितरित किए.
यह भी पढ़ें
UP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज लखनऊ पहुंचेगे, चारबाग स्टेशन पर होगा स्वागत
Hapur News: खाना परोसने में देरी हुई तो पिता ने कर दी बेटी की हत्या, 4 सिंतबर को होने वाली थी शादी