Rudraprayag Climate Change: केदारघाटी में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Rudraprayag News: कई इलाकों में लगभग 6 फीट तक बर्फ जम चुकी है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट महसूस होने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Rudraprayag News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदार घाटी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दिया है. केदारघाटी (Kedar Ghati) के सम्पूर्ण क्षेत्र में मौसम बदलने से हिमालयी क्षेत्र सहित केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ धाम में बर्फबारी हुई है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट महसूस होने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के बार-बार करवट लेने से काश्तकारों की आजीविका खासी प्रभावित हो रही है. आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो सीमान्त क्षेत्रों में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.
6 फीट बर्फ जमी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केदारघाटी में मौसम ने करवट ली और बुधवार सुबह से ही हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, पंवालीकांठा, मनणामाई तीर्थ, पांडव सेरा, नन्दीकुण्ड सहित हिमालयी भूभाग एकबार फिर से बर्फबारी से हिमाच्छादित हो गए हैं. केदारनाथ, मदमहेश्वर और तुंगनाथ धामों में लगभग 6 फीट तक बर्फ जम चुकी है. मनणामाई तीर्थ, पांडव सेरा, नन्दीकुण्ड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में 8 फीट तक बर्फ जमने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.
मौसम सुहावना हुआ
इसके अलावा मिनी स्विटजरलैंड चोपता, कार्तिक स्वामी, तोषी, त्रियुगीनारायण, चैमासी, गौण्डार, गड़गू सहित सीमान्त गांवों में भी बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. केदारघाटी निवासी विपिन सेमवाल ने बताया कि केदारघाटी में देर रात से बारिश हो रही है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बारिश होने से केदारघाटी का मौसम सुहावना हो गया है. पर्यटकों ने बर्फबारी वाले इलाकों की ओर रूख कर दिया है.
ये भी पढ़ें: