Uttarakhand News: शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया. राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा आने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे और मार्ग का खुलने का इंतजार करते रहे. घंटों की मशक्कत के बाद एनएच विभाग की मशीनों ने राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि केदारघाटी में शनिवार की देर रात से बारिश हो रही है. जिस कारण राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा आ रहा है. यह मलबा ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर आने में लगा है.



ऑल वेदर कार्य के बाद सफर हुआ खतरनाक
बता दें कि ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. जगह-जगह राजमार्ग पर डेंजर जोन उभर आये हैं. जहां पर वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा और अगस्त्यमुनि के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. मलबे को साफ करने के लिए सुबह के समय एनएच विभाग की मशीने मौके पर पहुंची, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से मलबा गिरने के साथ ही बारिश भी होती रही.


Dehradun News: 'रॉयल ARMS' के मालिक की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में पुलिस, कई गन हाउस पर मारा छापा

पांच घंटे की मशक्कत के बाद खुला हाईवे
बारिश के कारण मलबा हटाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. जैसे ही बारिश बंद हुई तो मलबा हटाने का कार्य को तेज किया गया, काफी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया. बांसबाड़ा में भी करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया. राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.


Rudrapur News: पुलिस ने हनी ट्रैप के दो मामलों का किया खुलासा, बंधक बनाकर वसूलते थे लाखों रुपये