Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा, गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूर की मौत, SDRF राहत बचाव कार्य में जुटी
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण फाटा में बड़ा हादसा हो गया. गदेरे में मलवा आने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई. मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
![Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा, गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूर की मौत, SDRF राहत बचाव कार्य में जुटी Rudraprayag Land Slide Four nepalies worker die in accident ann Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा, गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूर की मौत, SDRF राहत बचाव कार्य में जुटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/8c6ce05a334b034d51c96e7e327d623f1724392340069898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला है. बीती रात रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा में हादसा हो गया. जिसमें चार नेपाली मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल रूद्रप्राग के फाटा अचानक बरसाती गधेरे में मलवा आने से चार नेपाली मजदूर फस गए जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया गया. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
बता दें कि भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में हादसा हो गया. गदेरे में आए मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई. सभी लोग नेपाल के थे, शवों को एसडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने एबीपी लाइव को बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अत्यधिक बारिश के कारण फाटा हेलीपेड के पास खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी जिनको बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर तुरंत भेजी गई लेकिन चारो मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में चार नेपाली मजदूरों की मौत
इन सभी चारों करने वाले मजदूरों की पहचान हो चुकी है उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है इन सभी की पहचान इस रूप में हुई है, उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि जब तक हमारी टीमें वहां पहुंची तब तक चारो नेपाली मजदूरों की मौत हो चुकी थी. मजदूरों के नाम तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी, पूरन नेपाली, किशना परिहार, दीपक बुरा के रूप में हुई है. मृतकों के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: रिश्वत को लेकर SSP ने मारा छापा तो थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर, बेड पर मिली नोटों की गड्डियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)