Uttarakhand News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में तीसरे दिन भी बारिश जारी रही. बारिश के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. बारिश और भारी ठंड के बावजूद भी तीर्थ यात्री भारी संख्या में धाम पहुंच रहे हैं और लंबी लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों हर दिन 8-10 हजार के करीब भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और अब तक 11 लाख 98 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.


केदार-तुंगनाथ धाम पर भी बढ़े श्रद्धालु
मौसम के हाई अलर्ट के बावजूद हजारों की संख्या भोले के भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इसके अलावा तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. केदारनाथ धाम में भक्तों की बढ़ती भीड़ से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. यात्री घोड़े-खच्चर से लेकर पाली में बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, जबकि सैकड़ों आस्थावान भक्त पैदल चलकर केदार धाम पहुंच रहे हैं.

 



ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा

इन दिनों 8 से 10 हजार श्रद्धालु हर दिन बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में तीसरे दिन भी बारिश होने के बावजूद भक्त हजारों की संख्या में धाम पहुंचे हैं. केदारनाथ धाम में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बारिश होने के बावजूद भी तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. केदारनाथ दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. बारिश में भी भक्त छाते और रेनकोट के सहारे बाबा के दर्शनों के लिए खड़े हैं. तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद केदारनाथ धाम में ठंड अधिक बढ़ गई है. ठंड से बचाव के लिए तीर्थयात्री अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से उन्हें गर्म कपड़े, जूतों के साथ अन्य व्यवस्थाएं करके धाम जाने की सलाह दी जा रही है.

 

ये भी पढ़ें -