Rudraprayag News: तुंगनाथ घाटी (Tungnath Valley) के अंतर्गत मिनी स्विट्जरलैंड चोपता बाजार (Chopta Bazar) के निचले हिस्से में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों तुंगनाथ घाटी के चोपता मुख्य बाजार के निचले हिस्से में तीन लोगों की ओर से 6 स्थानों पर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने हटा दिया है.


नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत (Jaikrit Singh Rawat) ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण के साथ ही सुरम्य मखमली बुग्यालों में अवैध खनन भी किया जा रहा था. इसलिए तीन लोगों द्वारा 6 स्थानों पर किये जा रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले भी तुंगनाथ धाम में हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया था. मगर बीते दिनों तीन लोगों द्वारा चोपता मुख्य बाजार के निचले हिस्से में छह स्थानों पर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है.


ये लोग रहे मौजूद
जयकृत सिंह रावत ने बताया कि तुंगनाथ घाटी (Tungnath Valley) के सुरम्य मखमली बुग्यालों में निरन्तर अतिक्रमण होने से सुरम्य मखमली बुग्यालों की सुन्दरता धीरे-धीरे गायब हो रही है, जिससे भविष्य में क्षेत्र का तीर्थाटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है. उन्होंने बताया कि तुंगनाथ घाटी में किसी भी प्रकार से हो रहे अतिक्रमण को नहीं होने दिया जाएगा, जो व्यक्ति प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक गोविन्द लाल (Govind Lal), दरवान सिंह रावत (Darwan Singh Rawat) सहित डीडीआरएफ (DDRF) के जवान मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?