Madmaheshwar Mandir  News: मद्महेश्वर-पांडवसेरा ट्रैक पर फंसे सभी ट्रैकर एवं पोर्टर सुरक्षित हैं. मौसम खराब होने के कारण रविवार को चॉपर नहीं उड़ सका इस वजह से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू नहीं कर सकी. वहीं एयर फोर्स के एक हेलीकॉप्टर को जोशीमठ से स्टेंड बाई मोड़ में रखा गया है. मौसम ठीक होने पर सभी ट्रैकर एवं पोर्टरों को सुरक्षित स्थान पर लाया जाएगा. 


रविवार को मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया 
बता दें कि शनिवार को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से पांडव सेरा ट्रैक से 7 ट्रैकर्स एवं पोर्टरों के लापता होने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम पांडव सेरा के लिए रवाना हो गई थी.  शनिवार शाम को भी एसडीआरएफ ने खोजबीन का प्रयास किया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से तलाश नहीं की जा सकी. वहीं  रविवार को भी मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया. हेलीकॉप्टर खराब मौसम से उड़ान नहीं भर सका.


सभी ट्रैकर एवं पोर्टर सुरक्षित हैं


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि  सभी ट्रैकरों से सम्पर्क हो गया है. सभी ट्रैकर एवं पोर्टर सुरक्षित हैं. उन्होंने अपनी फोटो भी साझा की है. उन्होंने बताया कि जोशीमठ से एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर भी स्टेंड बाई मोड़ पर रखा गया है, जिसकी निगरानी विंग कमांडर प्रभात शुक्ला एवं दानिश कर रहे हैं.साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी ट्रैक रूट पर रेस्क्यू का प्रयास कर रही है. बता दें कि बीते कई दिनों से मौसम खराब होने के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है, जबकि अधिकांश समय बारिश और बर्फबारी हो रही है. जो ट्रैकर व पोर्टर लापता हुए थे उनके  नाम-अजय सिंह, श्रीनिवासन, अजय नेगी, अरविंद नेगी, प्रेम सिंह, राकेश हैं. 

ये भी पढ़ें


UP Breaking News Live Updates: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में अलग-अलग अदालतें करेगी सुनवाई


Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें- किसे मिला टिकट?