Rudraprayag News: तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पैंयाताल के नजदीक एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन में 5 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी अन्य 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार में सवार 4 लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं तो मृतक युवक यूपी का निवासी था.
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि बीती रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से आ रही आ रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पैंयाताल से लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ को सूचना दी. इसके बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
4 लोग घायल, 1 की मौत
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क पर लाया गया, जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में पांच लोग सवार थे. घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वाहन में सवार चार लोग हिमाचल प्रदेश के और मृतक यूपी का रहने वाला था.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. घटना में वीरू गिरी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार युवक दिलेर सिंह, राहुल पुत्र, मनप्रीत और बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा