Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में जिला चिकित्सालय में स्थापित कार्डियक केयर यूनिट का लाभ अभी तक आम जनता को मिलना शुरू नहीं हुआ है. यूनिट बनने के सात महीने के बाद भी कार्डियोलॉजिस्ट और अन्य कर्मियों की तैनाती नहीं हो पाई है. स्टाफ की तैनाती को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को समय-समय पर अगवत कराया जा चुका है. बता दें कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को समय-समय पर उपचार दिलाकर उनकी जान बचाई जा सके, इसको लेकर जिला चिकित्सालय में दिसम्बर 2021 से पांच बैड वाले कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की गई. 


यूनिट बनने के बाद भी आम जनता को नहीं मिल रहा लाभ
इसके लिए करीब 85 लाख रुपए से अधिक की लागत से मशीनें और अन्य जरूरी सुविधाएं स्थापित की गई हैं, लेकिन अभी तक कार्डियक यूनिट में कार्डियोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ की तैनाती नहीं हो पाई है. जिला चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को कार्डियोलॉजिस्ट, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और टेक्नीशियन समेत छह सदस्यीय स्टाफ की तैनाती को लेकर पत्र भेजा जा चुका है. लेकिन सात महीने बाद भी अभी तक इसपर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. जिस उद्देश्य से इस यूनिट की स्थापना की गई थी, वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है.


स्टाफ की तैनाती को लेकर भेजा जा चुका है पत्र
स्टाफ की तैनाती नहीं होने से इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर. एस. पाल ने कहा कि चिकित्सालय में बने कार्डियक केयर यूनिट के संचालन को लेकर अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट समेत अन्य कर्मियों की तैनाती के लिए पत्राचार किया गया है. साथ ही रुद्रप्रयाग विधायक और अन्य अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Kasganj News: कासगंज में इंस्पेक्टर की पत्नी ने गोली मारकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप


Jhansi में सपा से जुड़े श्याम सुंदर यादव समेत 8 कारोबारियों पर इनकम टैक्स का ताबड़तोड़ छापा