Rudraprayag News: पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश
CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी गीता धामी संग केदारनाथ धाम पहुंचे और पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
Rudraprayag News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मंगलवार को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे. यहां पहुंचकर सबसे पहले सीएम धामी ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया. मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री देरी से केदारनाथ पहुंचे, जबकि मुख्यमंत्री के केदारनाथ पहुंचने के बाद मौसम एक बार फिर खराब हो गया और मुख्यमंत्री को वापस जाने के लिए कुछ देर तक इंतजार करना पड़ा.
पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
दरअसल, मंगलवार सुबह दस बजे के लगभग प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) पत्नी गीता धामी (Geeta Dhami) के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश-विदेश से केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इसके बाद सीएम ने धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
यह भी पढ़ें:- Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक
ये लोग रहे मौजूद
पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में आयोजित होने वाले अयुत यज्ञ को लेकर पहुंचे साधु-महात्माओं से मुलाकात की. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री को वापस जाने के लिए कुछ देर तक इंतजार करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मेला ग्राउंड में नम आंखें, जिंदाबाद के नारे, नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब