Rudraprayag News: सीएम धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा- 'केदारनाथ धाम में 15 से 20 हजार लोगों के रहने की जाए व्यवस्था'
Kedarnnath Dham: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि केदारनाथ धाम में न्यूनतम 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए.
Rudraprayag News: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शनिवार देर शाम को रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों, वृद्धजन और दिव्यागों के लिए तैयार महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कवच भी लांच किया. इसी के साथ सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में न्यूनतम 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए.
'इन मूल मंत्रों पर काम कर रही सरकार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर काम कर रही है. सभी विभागों का दायित्व होना चाहिए कि जनता को किसी तरीके की परेशानी ना हो.अगर किसी काम में कोई व्यावहारिक दिक्कत है, तो उसका रास्ता निकाला जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवसों को नियमित आयोजित किया जाए. मुख्यमंत्री ने तहसील दिवसों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के साथ-साथ बीडीसी की बैठकों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम सभा में चौपाल की व्यवस्था भी की जाए. इसके साथ ही हर गांव में साल में एक विशेष आयोजन कर स्थापना दिवस के तौर पर ग्राम दिवस के रूप में आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि बेहतर कार्य संस्कृति के साथ काम किया जाए. मुख्यमंत्री ने विभागों की जनपदीय समीक्षा में पौराणिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन करने, नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों के आसपास वृक्षारोपण करने के साथ ही चार धाम यात्रा मार्ग पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कीवी उत्पादन, हथकरघा और हस्तशिल्प के उत्पादों को और बढ़ावा दिया जाए.
यह भी पढ़ें:- Bahraich News: बारावफात के जुलूस के दौरान झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारी को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में न्यूनतम 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं और अभियान में जनता को सहभागी बनाकर आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी आने वाले 25 वर्षों के रोड मैप को तैयार किया जाए. आजादी के अमृत महोत्सव के बाद अब अमृत काल में हम सब प्रवेश कर रहे हैं इसलिए इस अमृत काल में विशेष कार्य योजना के साथ हम सब कार्य करें.
सीएम ने कहा कि केदारनाथ तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन हेतु पंक्तियों में खड़े होकर इंतजार ना करना पड़े इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए. जिस प्रकार भारत सरकार में नीति आयोग थिंक टैंक के रूप में अहम भूमिका निभाता है. उसी प्रकार जनपद स्तर पर विकास विभाग बी थिंक टैंक की भूमिका निभा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण समाधान और निस्तारण को कार्यशैली में शामिल करते हुए जनता की समस्याओं के निराकरण की पहल शुरू करें. कीवी उत्पादन के कुल 145 लाभार्थियों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फल उत्पादन में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष यह गति बहुत ही धीमी हैं. जिसको तेज गति से आगे बढ़ाए जाने को लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद में यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- Watch: यूपी में आफत बनी बारिश, ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस एस्ट्रा के पास धंसी सड़क, वीडियो वायरल