Rudraprayag: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का हुआ आयोजन, डीएम ने लोगों से की ये अपील
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है .
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में तिलवाड़ा जीएमवीएन से साइकिल रैली का आयोजन करते हुए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में समापन किया गया. रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.
साइकिल रैली का आयोजन किया गया
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है तथा इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लॉक मुख्यालय में किया गया.
9 से 15 अगस्त तक रहेगा उत्सव का माहौल
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन और लोगों को प्रेरित करने के लिए साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने बताया कि साइकिल रैली में अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों ने प्रतिभाग भी किया. डीएम ने कहा कि सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है.
हर घर तिरंगा लगाए जाने के जिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में भी मानव श्रृंखला और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों में पारम्परिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त तक उत्सव का माहौल रहेगा.
ये भी पढ़ें:-