Rudraprayag News: बाबा केदार की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. केदारनाथ (Kedarnath) तीर्थ पुरोहित समाज, देश के अनेक हिस्सों से पहुंचे भक्तों और बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से केदार नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई. इस दौरान सम्पूर्ण केदारनगरी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रंग में रंग गई और दूर-दूर तक श्रीकृष्ण भगवान के जयकारे सुनाई देने लगे.


पहाड़ों में मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्यौहार
पहाड़ों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. साथ ही बाबा केदार की नगरी में भी यह पर्व मनाया जा रहा है. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों, देश के अनेक हिस्सों से पहुंचे भक्तों और बद्री-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली. इस झांकी में केदारनाथ पहुंचे सभी भक्तों के अलावा साधु संत भी शामिल हुये. झांकी ने केदारनाथ मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर इसके बाद केदारनाथ बाजार और हेलीपैड़ तक भक्तों को दर्शन दिये


भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंजी केदारनगरी
सम्पूर्ण केदारनगरी भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज रही है. केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि जन्माष्टमी का पावन पर्व केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया. उन्होंने समस्त देश वासियों को केदारनाथ मंदिर परिसर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सम्पूर्ण केदारनगरी जन्माष्टमी के रंग में रंग गई और दूर-दूर तक श्रीकृष्ण भगवान के जयकारे सुनाई देने लगे. उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति, स्थानीय व्यापारी, पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों ने झांकी निकाली गई, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भी प्रतिभाग किया.


ये भी पढ़ें:-


Shamli News: बहन को अश्लील मैसेज भेजने पर उठाया ये खौफनाक कदम, आरोपी बोले- कोई पछतावा नहीं, दोनों गिरफ्तार


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात