Rudraprayag News: केदारघाटी (Kedarghati) सहित जिले में लगातार चार दिनों से बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण केदारनाथ यात्रा पर जाने और यात्रा से लौटने वाले तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा हाईवे के कई स्थानों पर पुश्ते ध्वस्त होने से तीर्थयात्री जान हथेली पर रखकर सफर तय करने को मजबूर हैं. बता दें कि केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर जिले के निचले क्षेत्रों में लगातार चार दिनों से बारिश जारी है.
हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन
बारिश के कारण जहां केदारनाथ यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना भी खतरनाक साबित हो रहा है. हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऑल वेदर सड़क निर्माण के बाद से केदारनाथ हाईवे के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर डेंजर जोन बने हुए हैं, जहां पर हल्की सी बारिश होने पर पहाड़ी से भूस्खलन होने लगता है.
यह भी पढ़ें:- Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप
तीर्थयात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा
हाईवे के सिल्ली, बांसबाड़ा, कुंड, फाटा, रामपुर सहित कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर बारिश होने पर भूस्खलन होने लगता है. पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को लेकर एनएच विभाग की ओर से स्थाई ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है, जिस कारण यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही केदारघाटी की जनता खासी परेशान रहती है. सोमवार दोपहर को केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के बाद राजमार्ग बाधित हो गया है.
ढाई घंटे का समय गुजरने के बाद एनएच विभाग की मशीने मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. यहां पर फंसे हजारों तीर्थयात्रियों को घंटों तक राजमार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के कई जगहों पर पुश्ते ध्वस्त हो गये हैं, जहां पर सफर करने में दिक्कतें हो रही हैं. इन स्थानों पर वाहन रेंग-रेंग कर गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख