(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rudraprayag: हरेला कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग जिले में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे, इन विभागों में किया गया पौधारोपण
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में हरेला कार्यक्रम के तहत एक लाख आठ हजार दो सौ बाईस पौधे लगाने का लक्ष्य है. हरेला के मौके पर सभी विभागों में भी पौधारोपण किया गया.
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में पावन पर्व हरेला के शुभ अवसर पर प्रकृति को हरा भरा करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जिला प्रशासन, वन विभाग, ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह और स्कूली छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत फलई में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने रुद्राक्ष का पौधा रोपण कर किया. जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला कार्यक्रम के तहत एक लाख आठ हजार दो सौ बाईस पौधे लगाने का लक्ष्य है. हरेला के मौके पर सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों, वन पंचायतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भी पौधारोपण किया गया.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्यौहार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्तराखंड में बढ़े हर्षोल्लास के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है. प्रकृति को हरा भरा करने के लिए तथा आने वाले पीढ़ी को किसी भी प्रकार से जल संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी को व्यक्तिगत तौर पर पौधारोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मानव द्वारा प्रकृति में अत्यधिक हस्तक्षेप के परिणाम स्वरूप प्रकृति को नुकसान हो रहा है. भूस्खलन, बाढ़, आदि आपदाएं इसका ही परिणाम हैं, इन आपदाओं की रोकथाम के लिए सभी को अपने आसपास, नदी के किनारे और जंगलों में पौधारोपण करना होगा, जिससे भूमि और जल दोनों को बचाया जा सके.जिलाधिकारी ने ग्रामीणों, स्कूली छात्रों, सरकारी कर्मचारियों समेत अन्य लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि नर्सरी समेत अन्य स्थानों पर पौधे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की जगह बांस की टोकरी, कागज या मजबूत पत्तों को इस्तेमाल में लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हरेला के तहत लगाए जा रहे एक लाख से अधिक पौधों में फलदार, बांस, चारा एवं अन्य औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जाएंगे.
इस मौके पर किया गया वृक्षारोपण
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी को हरेला की बधाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम के तहत जो पौधे लगाए जा रहे हैं, उसकी सुरक्षा करनी बहुत जरूरी है. ग्राम पंचायत और ग्रामीण को पौधों के संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.जिले में प्रमुख तौर पर आम, आंवला, रूद्राक्ष, बांस, कच्चनार के पौधे लगाए जा रहे हैं.उन्होंने कहा है कि पौधारोपण की मदद से जल संरक्षण के लिए भी सामुहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता है.वहीं दूसरी ओर हरेला पर्व के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर जिला जज और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में न्यायालय परिसर, बाहय न्यायालय परिसर, ऊखीमठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें फलदार वृक्षों जैसे आम, अमरूद आदि का वृक्षारोपण किया गया. इसके अलावा हरेला पर्व के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) ने अपने-अपने ग्राम विधिक सेवा समिति के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
Gonda News: नाम और धर्म बदलकर महिला से रेप करने वाला दरोगा निलंबित, हुआ गिरफ्तार
Dehradun News: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान