Rudraprayag News: केदारघाटी के अन्तर्गत गुप्तकाशी (Guptkashi) के स्वास्थ्य केंद्र का विकास न होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है. स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं नहीं होने से स्थानीय लोगों के साथ केदारनाथ यात्रा पर पहुंचने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार से केन्द्र की उच्चीकरण की मांग की है. गुप्तकाशी क्षेत्र केदारघाटी के साथ ही केदारनाथ यात्रा का अहम पड़ाव है.
गुप्तकाशी में अस्पताल की दयनीय स्थिति होने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र में डॉक्टर तो उपलब्ध हैं, लेकिन जरूरी दवाइयां और ब्लड सेंम्पल, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड समेत कई प्रकार की जांचों के लिए मरीजों को जिला चिकित्सालय के साथ बेस चिकित्सालय श्रीनगर की दौड़ लगानी पड़ती है. स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल हालात से स्थानीय जनता त्रस्त हो चुकी है.
सीएम हरीश रावत ने की ये घोषणा
इस संबंध में उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्र के सुधार के लिए लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन केंद्र की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. साल 2013 जृन माह में आई केदारनाथ आपदा के बाद तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने गुप्तकाशी के उच्चीकरण करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक वह धरातल पर नहीं उतर सकी है. जिससे क्षेत्र के लगभग चालीस हजार से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
इसके अलावा प्रतिवर्ष यात्रा सीजन में केदार बाबा के दर्शनों को लाखों यात्री पहुंचते है, लेकिन उन्हें भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नसीब नहीं हो पाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अभी तक जस की तस है. स्वास्थ्य केन्द्र के विकास के संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक केवल कोरे आश्वासन ही मिले हैं.
यात्राकाल में केदारनाथ धाम के लिए हेली कम्पनियां संचालित होती हैं, लेकिन उन कंपनियों की ओर से भी यहां पर कोई कार्य नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों ने सरकार से गुप्तकाशी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं सुधार लाने और उच्चीकरण की मांग की है. ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को दिक्कतें न उठानी पडे. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि गुप्तकाशी स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थानीय जनता को स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव में बदबू आने पर लोगों को लगी भनक, फिर...