Rudraprayag News: केदारनाथ हाईवे पर बिना बारिश के ही पहाड़ी दरक रही हैं और घंटों तक जाम लग रहा है. जिस कारण यात्रा भी प्रभावित हो रही है. जहां पहाड़ी दरक रही हैं, ऐसे स्थानों पर कई दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही भी कर रहे हैं. केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के तहसील के निकट पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर गिर गए लेकिन दुपहिया वाहन चालकों को इतनी जल्दी थी कि वह हाथ से ही बोल्डर किनारे करने लगे और टूटी हुई चटटान के बीच से अपने वाहनों को निकालने लग गये.
बिना बारिश के ही दरक रही हैं केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां
पहाड़ों में अब धीरे-धीरे बारिश का दौर थम रहा है, लेकिन पहाड़ियों के टूटने का सिलसिला जारी है. बरसात में कच्ची हो चुकी पहाड़ियां इन दिनों बिना बारिश के ही दरक रही हैं. खासकर केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह बने स्लाइडिंग जोन पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है और यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. भूस्खलन वाले स्थानों पर हाईवे पर सफर करने वाले स्थानीय लोग ओर तीर्थ यात्री लापरवाही भी दिखा रहे हैं. भूस्खलन वाले स्थानों पर पहाड़ी से टूटी हुई चटटानों के बीच ही लोग आवाजाही कर रहे हैं.ऐसे चटटानों के बीच से आवाजाही करना खतरनाक साबित हो सकता है.
जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां चटटान टूटने के कारण हाईवे बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई, लेकिन कुछ दुपहिया वाहनों में सवार लोगों को इतनी जल्दी थी कि उन्होंने हाईवे खुलने का इंतजार नहीं किया और जान जोखिम में डालते हुये किसी तरह से टूटी हुई चटटान के बीच से अपने वाहन निकालते रहे.
ये भी पढ़ें:-
Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस