Rudraprayag News: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ की राहत बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में वाहन सिर्फ ड्राइवर सवार था जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना रुद्रप्रयाग गोरीकुंड राज मार्ग की बताई जा रही है.


जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि फाटा क्षेत्रान्तर्गत डोलिया देवी स्थान के पास कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस सूचना पर चौकी फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जहां पर पाया कि एक टेम्पो ट्रैवलर क्रमांक HR 55 AP 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गिरा है. जिसके बाद एनडीआरएफ ने बचाओ अभियान शुरू किया. पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाने को लेकर उत्तराखंड सरकार लगातार चेतावनी जारी करती रहती है. इसके बाद वाहन चालक सरकार की चेतावनियों को नजरअंदाज करते है. जिस वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. 


ड्राइवर को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एनडीआरएफ की टीम जब नीचे टेंपो ट्रैवल के पास पहुंची तो ट्रेवलर में केवल ड्राइवर दिखाई दिया, जो घायल अवस्था में पड़ा था. पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग से इस घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया. जहां से उसे उपचार हेतु हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग भेजा गया है. वाहन चालक ने स्वयं का नाम बीर सिंह निवासी राजस्थान बताया और जानकारी दी गयी कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था. इस दुर्घटना की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को भी दे दी गयी है. गनीमत रही की किसी की जान इस घटना में नही गई.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कब मिलेगी लू से राहत! IMD ने दी ये जानकारी, जारी किया अलर्ट