Uttarakhand News: उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप बुधवार को एक वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने पर महाराष्ट्र की एक महिला की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के आसपास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जब मुनकटिया के समीप पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से सोनप्रयाग- गौरीकुंड शटल सेवा में लगा वाहन उसकी चपेट में आ गया.


आपदा प्रतिवादन बल के जवान मौके पर पहुंचे


दुर्घटना में वाहन सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के समय वाहन में 11 यात्री सवार थे जो भगवान केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. मरने वाली महिला की पहचान महाराष्ट्र के अहमदनगर की रहने वाली 62 वर्षीय पुष्पा मोहन भोंसले के रूप में हुई है. उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर बुधवार को बारिश हुई जिससे अनेक स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. हांलांकि, भूस्खलन से यातायात अवरूद्ध नहीं होने की सूचना नहीं है.  


पहले भी हुई थी भूस्खलन से तबाही


इससे पहले उत्तराखंड स्थित रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झाली मठ में सुबह-सुबह भूस्खलन हुआ था जिससे जिससे कई गोशालाओं और शौचालयों का नुकसान हुआ था. इस भूस्खलन के बाद प्रशासन ने करीब एक दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया था. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया था कि रुद्रप्रयाग के पहाड़ी झलीमठ गांव में भूस्खलन हुआ. गांव के नीचे ढलान का एक हिस्सा अलकनंदा नदी के किनारे कई सौ मीटर नीचे गिर गया.


Chaar Dham Yatra 2022: दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. वहीं हेमकुंड साहिब में अब तक 1,58,254 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.


Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी का दावा- चारधाम यात्रा इसबार बनाएगी रिकॉर्ड, अग्निपथ योजना को लेकर किया बड़ा एलान