Rudraprayag News: पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से धाम रवाना होने की तिथि बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है. द्वितीय मदमहेश्वर के कपाट 22 मई को 11 बजकर 30 मिनट पर खोले जायेंगे, जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 26 अप्रैल को 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे.
भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में बैसाखी पर्व पर घोषित तिथि के अनुसार 24 अप्रैल प्रातः तुंगनाथ की डोली मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ परिसर से भूतनाथ मंदिर को प्रस्थान करेगी. इस दिन भूतनाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ ही रात्रि विश्राम होगा. 25 अप्रैल को तुंगनाथ की देवडोली भूतनाथ मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेंगी. 26 अप्रैल को सुबह तुंगनाथ की डोली चोपता से तुंगनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे.
तुंगनाथ के कपाट खुलने की तारीख घोषित
वहीं दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में बैसाखी पर्व पर पंचाग गणना के तहत घोषित तारीख के अनुसार 18 मई सुबह मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ परिसर में लाई जाएगी और 19 मई को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की जाएगी. 20 मई को मदमहेश्वर की डोली भैरवनाथ, देवगणों के साथ प्रस्थान कर प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी के लिए रात्रि विश्राम को पहुंचेगी. 21 मई को राकेश्वरी मंदिर से गौंडार गांव को प्रस्थान और रात्रि विश्राम गौंडार में करेगी. 22 मई को गौंडार गांव से निकलकर मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी, जहां पर 11 बजकर 30 मिनट पर मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.
तुंगनाथ धाम के पुजारी रविन्द्र मैठाणी ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है, जहां 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं, वहीं 26 अप्रैल को तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट भी खुल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार तुंगनाथ घाटी का मौसम सुहाना बना हुआ है. प्रकृति के नजारों का दीदार करने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. पंचकेदारों में स्थित तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ की घाटी में इन दिनों मौसम खुशनुमा है. प्रकृति के नजारों के बीच दोपहर तक धूप और शाम के समय बर्फबारी के साथ पर्यटक यहां के नजारों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. हिमालय की वादियों का दीदार करने लिए यहां पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है.
पर्यटक चोपता से 4 किमी का ट्रेक करते हुए चन्द्रशिला टॉप पहुंच रहे हैं. वहीं तुंगनाथ परिसर क्षेत्र में प्रकृति के नजारों का दीदार करने के साथ ही पर्यटक बर्फ का लुत्फ भी उठा रहे हैं. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ और द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित होने के बाद जिला प्रशासन भी यात्रा तैयारियों में जुट गया है. उन्होंने कहा कि तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्त कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश से अखिलेश यादव ने दिया 2024 का संकेत, तस्वीर में दिखा सियासी समीकरण