Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के आस-पास आग लगने आसपास के लोगों का बुरा हाल हो गया है. आग से निकलने वाले धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है. यही नहीं उनकी आंखों में जलन की शिकायतें भी आ रही हैं. चारों ओर धुएं का गुबार छाया हुआ है, आलम ये है कि सूरज की रोशनी तक गायब हो गई है. ये हाल तो नगर मुख्यालय का है, जहां जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हालत तो और भी ज्यादा खराब है. 


जंगल की आग बनी लोगों की मुसीबत


दरअसल रुद्रप्रयाग के जंगलों की आग हर किसी के लिए मुसीबत का कारण बन रही है. एक ओर बड़ी संख्या में वन संपदा और जंगली जानवर खत्म हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जन के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. वन विभाग से सटे जवाड़ी के जंगलों में भी आग लगी हुई है, जबकि तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर भी जबर्दस्त आग लगी हुई है. नगर के चारों ओर आग लगने से धुआं ही धुआं फैला हुआ है. सुबह के दौरान तो स्थिति काफी भयावह हो रही है, जब आग और धुंए से चारों ओर अंधेरा सा फैल जाता है. इस सब के बाद भी वन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है. 


वन विभाग के पास संसाधनों की कमी


जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास न तो पर्याप्त संसाधन है और ना ही कोई प्रशिक्षित वन कर्मी है, जो पर्याप्त संसाधनों से लैस होकर आग बुझाने का प्रयास करें. जो वन कर्मी आग बुझाने जा रहे हैं, वो अपनी जान पर खेलते हुए जंगलों की आग बुझा रहे हैं. जबकि जिले में अब तक दो वन कर्मी आग बुझाते हुए घायल भी हो चुके हैं, लेकिन लोग वनों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वन विभाग की मानें तो जंगलों में आग लगाने की घटनाओं पर विभाग लगातार निगरानी कर रहा है, जबकि आग लगाने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारी शीघ्र मौके पर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सड़क क्षेत्रों में फायर सर्विस के वाहन भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं. इन सबके बावजूद भी आग पर नियंत्रण पाने में वन विभाग असफल नजर आ रहा है.


डीएम ने कहा सब मिलकर काम करें


इस बारे में नवनियुक्त डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि आये दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में सभी विभागों को साथ लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग से सभी को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में सभी को साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कल ही अधिकारियों की बैठक लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Yogi 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक महीना पूरा, जानिए- पिछले 30 दिनों में लिए गए 15 अहम फैसले


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?