Rudraprayag News: केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को जल्द से जल्द बाबा केदार के दर्शन कराने के लिये प्रशासन ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया है. साथ ही मंदिर के दोनों द्वारों पर पक्की बैरिकेडिंग करवा दी है. बैरिकेडिंग होने से कोई भी यात्री न तो लाइन तोड़ेगा और न कोई दसूरा व्यक्ति लाइन में घुसेगा. इसके साथ ही मंदिर के वीआईपी गेट से भी कोई अंदर नहीं घुसेगा. केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मात्र पांच दिन की ही यात्रा में 90 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं.
दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़
यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण केदारनाथ में बाबा के दर्शन के लिये एक किमी लंबी लाइन लग रही है. साथ ही मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है. बैरिकेडिंग न होने के कारण बार-बार लाइन टूट रही थी और घंटों तक लाइन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. कई बार यात्री बीच में घुस रहे थे लेकिन प्रशासन ने अब मंदिर के मुख्य द्वार और वीआईपी द्वार पर पक्की बैरिकेडिंग कर दी है. जो भी यात्री अब धाम में पहुंचेगा वह लाइन में लगकर ही दर्शन करेगा. बैरिकेडिंग लगने से यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन शीघ्र हो रहे हैं.
वीआईपी गेट पर प्रशासन ने कराई बैरिकेडिंग
एक किमी दूर हेलीपैड तक दर्शनों के लिये लग रही लाइन भी शीघ्र समाप्त हो रही है. मंदिर के वीआईपी गेट पर भी प्रशासन ने बैरिकेडिंग करवा दी है. यहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. अब कोई भी वीआईपी के नाम पर शीघ्र बाबा के दर्शन करने के लिये अंदर नहीं जा सकेगा.
प्रशासन ने की ये व्यवस्था
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भक्तों को बाबा केदार के दर्शन त्वरित गति से अधिक से अधिक संख्या में कराये जायें. इसके लिये क्यू मैनेजमेंट का होना जरूरी है. जो भी भक्त दर्शन करने के लिये आ रहे हैं उनके लिये बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी भक्त लाइन में लगकर दर्शन करें. वीआईपी गेट पर भी अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती थी. यहां भी बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ें-
Ghazipur: ब्रह्मभोज में गए ओमप्रकाश राजभर पर हमला, सुभासपा चीफ ने पुलिस में दी शिकायत