Uttarakhand News: केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है. उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को रोक दिया जाएगा. जनसभा को संबोधित करते हुए अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार का नुमाइंदा अभी तक सुध लेने नहीं आया. उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से हालचाल नहीं जानने पर भी दुख जताया. उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पर ध्यान नहीं देने का खामियाजा केदारनाथ धाम में चल पुनर्निर्माण कार्यों को भुगतना होगा. आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों ने हक हकूक की मांग मनवाने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया सरकार तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों का हनन कर रही है.
आमरण अनशन का दूसरा दिन
जमीन और मालिकाना हक कब्जा गंभीर विषय हैं. तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर में लगे सोने की परतों की जांच का मुद्दा भी उठाया है. उन्हों ने कहा कि आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू हो गई. मागों के समाधान नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा. केदारनाथ के पुरोहितों का आरोप है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार मांगों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं. केदारसभा के पदाधिकारी और सदस्य कई बार जिला प्रशासन से वार्ता कर चुके हैं और मुख्यमंत्री मांगों का ज्ञापन भेजा जा चुका है.
जानिए तीर्थ पुरोहितों की है मांग?
फिर भी अभी तक मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मजबूरन केदारसभा के पदाधिकारियों की तरफ से 24 घंटे के लिए बुलाया गया बंदसफल रहा. केदारनाथ में आने वाले तीर्थयात्रियों को कल भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हम नहीं चाहते कि केदारनाथ में अव्यवस्था हो लेकिन अगर मांग नहीं मानी जायेगी तो पूरी केदारपुरी के बाजार को बंद करना पडेगा. जिम्मेदारी सरकार की होगी.