Rudraprayag Student Union Elections: जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों कॉलेजों में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र संघ चुनाव संपन्न कराए गए. दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. इस बीच विजयी छात्र प्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ बाजार में जुलूस निकाला और आतिशबाजी की राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज अगस्त्यमुनि में शनिवार को खत्म हुए छात्र संघ चुनाव में 14 साल बाद एबीवीपी (ABVP) ने परचम लहराते हुए जय हो का वर्चस्व तोड़ दिया. कॉलेज में हुए मतदान में कुल 1,406 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें छात्राओं का वोटिंग फीसदी ज्यादा है. मतगणना आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गौरव भट्ट विजयी रहे.
मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर रूपेश आर्य (एनएसयूआई/जय हो) को 563 और गौरव भट्ट एबीवीपी को 814 मत प्राप्त हुए. कुल 251 मतों से गौरव भट्ट विजयी हुए. वहीं 25 मत अवैध और 4 मत नोटा को गए. महासचिव पद पर विपिन प्रसाद (एनएसयूआई/जय हो) को 462 मत और विजयी प्रत्याशी अनिकेत सिंह (एबीवीपी) को 832 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिव्या रावत (एनएसयूआई/जय हो) को 566 मत और विजयी प्रत्याशी सोनम (एबीवीपी) को 771 मत प्राप्त हुए. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक बुटोला (एनएसयूआई/जय हो) को 525 मत और विजयी संतोष त्रिवेदी (एबीवीपी) को 804 मत प्राप्त हुए. प्राचार्य ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों ने शहर में जुलूस निकाला.
राजकीय कॉलेज रुद्रप्रयाग का रिजल्ट
वहीं मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 165 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले. 4 मत अवैध घोषित किए गए. उपाध्यक्ष पद पर प्रिया निर्वाचित हुई, उन्हें 164 मत मिले. जबकि दूसरे नंबर पर आस्था को 90 मत मिले. 6 मत अवैध घोषित किये गए. सचिव पद पर आलोक सिंह बुटोला निर्वाचित हुए, उन्हें 163 मत मिले. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दिव्या को 89 मत मिले. 9 वोट को अवैध करार दिया गया.
सहसचिव शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सपना और विवि प्रतिनिधि के लिए ऋषभ निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी डीएस चौहान ने सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने शपथ दिलाई. बाद में छात्रों ने नगर रुद्रप्रयाग में विजयी जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी की.
स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय कॉलेज का रिजल्ट
स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय कॉलेज विद्यापीठ गुप्तकाशी में संपन्न हुए छात्र संगठन चुनाव में सभी पदों पर आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा. यहां संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में आर्यन छात्र संगठन के अलावा अन्य किसी भी संगठन के नामांकन न किये जाने से उपाध्यक्ष, सह सचिव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर आर्यन छात्र संगठन के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि छात्र संघ चुनाव नामांकन के दिन अधिकांश छात्रों के पुलिस परीक्षा में शामिल होने से अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन नहीं हो पाया था.
उपाध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन की चन्द्रकला राणा, सह सचिव पद पर कुमारी रुचि और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कुमारी काजल ने नामांकन किया था. शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने उपाध्यक्ष पद पर चन्द्रकला राणा, सह सचिव पद पर कुमारी रुचि और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर काजल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए उपाध्यक्ष चन्द्रकला राणा और महासचिव पद पर कार्य करने के लिए सह सचिव रूचि राणा की घोषणा की.