Uttarakhand News: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. बरसाती सीजन खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे हेली सेवाएं (Heli Service) भी केदारघाटी (Kedar Valley) पहुंचने लगी हैं. केदारघाटी में दो हेली सेवाएं पहुंच गई हैं, जबकि पहले से संचालित है. अब हिमालयन, क्रिस्टल और चिप्सन कम्पनियां यात्रियों के लिए उड़ाने भर रही हैं. वहीं हेली टिकटों की बुकिंग 15 सितम्बर तक फुल है.
10 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा के दर्शन
6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुले थे और दो महीने की यात्रा में भारी संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे. साथ ही बरसात में भी कांवड़ियों की भारी भीड़ से केदारघाटी गुंजायमान रही. केदारनाथ यात्रा में अब तक 10 लाख 65 हजार यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं और अब बरसाती सीजन खत्म होने के बाद हेली सेवा कंपनियां भी केदारघाटी पहुंचने लगी हैं. अभी तीन हेली सेवा कंपनी तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, जबकि कुछ दिनों में अन्य हेली सर्विस भी पहुंच जाएंगी. हेली टिकटों की 15 सितम्बर तक फुल बुकिंग को देखते हुए यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Allahabad High Court: कौशांबी में गैंगरेप के आरोपी को इलाहाबाद HC ने दी जमानत, सामने आई ये बड़ी वजह
तीसरे चरण में बढ़ेगी तीर्थयात्रियों की संख्या
हेली सेवा नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के तृतीय चरण में यात्रियों के भारी भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही यात्रा के पहले चरण में नौ हेली कंपनियों ने अपनी सेवाएं दीं और एकमात्र हिमालयन हेली कंपनी बरसात से लेकर अभी तक पूरे यात्रा सीजन में यात्रियों को हेली सेवा का लाभ देती आ रही है. उन्होंने बताया कि चिप्सन और क्रिस्टल कम्पनी भी केदारनाथ यात्रा के लिए सेवाएं देने के लिए पहुंच चुकी हैं और 10 सितम्बर से पहले सभी नौ हेली कंपनियां केदारघाटी पहुंच जाएंगी.
ये भी पढ़ें -
Barabanki Accident: सीएम योगी ने बाराबंकी दुर्घटना पर जताया शोक, घायलों के इलाज के दिए निर्देश