Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा पर आये दो श्रद्धालुओं की मौत, मुंबई के एक तीर्थयात्री की बिगड़ी तबियत
Rudraprayag Latest News: केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों की तबियत हर दिन बिगड़ रही है. चार धाम यात्रा पर आये दो श्रद्धालुओं की सोमवार को मौत हो गई है.
Char Dham yatra 2022: केदारनाथ यात्रा में हर दिन तीर्थयात्रियों की तबियत खराब हो रही है. दोपहर बाद धाम का मौसम बदल रहा है, जबकि सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों में बारिश होने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक 30 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है.
वहीं एक तीर्थयात्री की केदारनाथ पैदल मार्ग पर तबीयत ज्यादा खराब होने पर एयर लिफ्ट के माध्यम से ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया. केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां ठंड और सांस लेने की ज्यादा समस्या हो रही है. जिस कारण तीर्थयात्रियों की तबियत खराब हो रही है और वे अपनी जान को गंवा रहे हैं.
केदारनाथ यात्रा के दौरान सोमवार को दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, जिनमें एक अकोला, महाराष्ट्र निवासी उम्र 70 बुजुर्ग थे एवं दूसरे मृत व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है. अब तक 30 तीर्थयात्रियों की यात्रा के दौरान मौत हो चुकी है.
वहीं दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तीर्थयात्री सचिन पाटिल उम्र 47 निवासी मुंबई केदारनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान लिनचोली के पास उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कैंप ले जाया गया. उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर करने को कहा.
इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तीर्थयात्री सचिन पाटिल को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें: