Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में मानसून सीजन में बारिश के बाद भूस्खलन होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे (Kedarnath and Badrinath Highway) के अलावा जगह-जगह ब्रांच रोड पर भी भूस्खलन (Landslide) हो रहा है. जहां हाईवे शीघ्र आवाजाही के लिये खुल रहे हैं, वहीं ब्रांच सड़कों को खोलने में कई दिन का समय लग रहा है. मयाली-टिहरी मोटरमार्ग (Mayali Tehri motorway) पर 6 दिनों बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. यह मोटरमार्ग अमकोटी बाजार के निकट पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. यहां पर पहाड़ी से गिरे बोल्डरों के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.
एक दर्जन मोटरमार्ग बंद
वहीं वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं. मयाली-घनसाली मोटरमार्ग (Mayali-Ghansali Motorway) जनपद के जखोली विकासखण्ड के कई गांवों की लाइफ लाइन है, लेकिन यह मोटरमार्ग पिछले पांच दिनों से अमकोटी बाजार के निकट बंद पड़ा हुआ है. यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से मोटरपुल क्षतिग्रस्त हो गया है. यह मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर मार्ग को खोलने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है.
नहीं आ पा रहे तीर्थयात्री भी
मोटरमार्ग बंद होने से क्षेत्र के कई गांवों की आवजाही और दिनचर्या प्रभावित हो गई है. यहां के लोगों को इन दिनों आधे रास्ते से ही सफर करना पड़ रहा है जबकि यमुनोत्री से आने वाले तीर्थयात्री भी इस मोटरमार्ग से नहीं आ पा रहे हैं. इसकी वजह से जखोली क्षेत्र के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. चिरबिटिया, बुढ़ना, फतेड़ू, पालाकुराली सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.इसके अलावा जिले में एक दर्जन ब्रांच सड़कें भी भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हैं. ब्रांच सड़कें खुलने में भी कई दिन का समय लग रहा है.
कौन से मोटरमार्ग हैं बंद
बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन होते ही मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन ब्रांच सड़कें कई दिनों तक बंद रह रही हैं. बारिश के कारण सारी-बिजराकोट, बेसिक पाठशाला डुंगरा से ग्राम सभा डुंगरा, खिर्सू-खेड़ाखाल-कांडई-खांकरा, बांसबाड़ा-किरोदी-जलई-गैर-कंडारा, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण, गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-चैमासी, मक्कू-पल्द्वाड़ी-भीरी, नागजगई-फेगू-टिमरिया, ममणी-जखोली-बच्छवाड़, कंडारा-धौला-कन्यास मोटरमार्ग सहित अन्य मार्ग बंद पड़े हैं. मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है.
UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल