Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में हर पल बदलते मौसम की जानकारी के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम (Automatic Weather System) स्थापित किया है जिससे धाम में हर पल बदलते मौसम पर नजर रखी जाएगी और यात्रा संचालन में मदद मिलेगी. बता दें कि केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब आसानी से मौसम की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. केदारनाथ में बदलते मौसम से यात्रियों को काफी दिक्कतें होती थीं. 


सिस्टम स्थापित किया गया-डीएम
प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नहीं रहता था, जिसको देखते हुए रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित ने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर इंद्रसेन से संपर्क साध कर केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित करने को कहा. जिलाधिकारी ने बताया कि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर इंद्रसेन ने केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम लगाने का निर्माण कार्य पूरा करते हुए सिस्टम स्थापित कर क्रियाशील किया जा चुका है, जिससे शीघ्र ही मौसम संबंधी गतिविधियों की रीडिंग प्राप्त की जा सकेगी. 


Saharanpur News: बिना कोरोना वैक्सिन लगवाए दे रहा था सर्टिफिकेट, वीडियो वायरल होने पर CMO बोले- हमें कुछ नहीं पता


जिलाधिकारी ने और क्या कहा
जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में वेदर सिस्टम स्थापित करने को एक नए अध्याय के रूप में देखा जा सकता है. इसके स्थापित होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हेलीकॉप्टर संचालन आदि महत्वपूर्ण कार्यों में सहायता मिलेगी. साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होने से वे अपनी यात्रा सुगमता के साथ कर सकेंगे.


Haridwar Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 400 CCTV कैमरे, 10 हजार पुलिसकर्मी, 11 SP और 38 DSP तैनात