Uttarakhand News: पहाड़ों में मानसून सीजन अपने अंतिम चरण में है. बारिश और भूस्खलन का दौर थमने के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham Yatra 2022) परवान चढ़ गई है. केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. केदारनाथ धाम में मई और जून माह जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार का मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है और यात्री दर्शनों के लिये लंबी लाइन लगा रहे हैं. अब हर दिन बाबा केदार के दरबार में नौ हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जबकि बाब केदार के दरबार में अब तक 11 लाख 25 हजार श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.


सभी टिकट फुल
केदारनाथ यात्रा ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ ली है. केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या प्रत्येक दिन नौ हजार के करीब पहुंचने लग गई है. इस बार रिकार्ड संख्या में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में 11 लाख से अधिक यात्री पहुंचे हैं और जिस हिसाब से यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 13 लाख के पार पहुंचेगा. फिलहाल, केदारनाथ के लिये उड़ान भरने वाली सभी हेली कंपनी केदारघाटी पहुंच गई और 15 सितम्बर तक हेली सेवा टिकट की फुल बुकिंग हैं. 


Aligarh News: अफवाहों के बीच अलीगढ़ में बच्चा छीन कर भागने लगा रिक्शा चालक, लोगों ने पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई


आने का सिलसिला जारी
इसके अलावा केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी के अंधिकांश होटल-लॉज भी एडवांस में बुक हो चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि जो यात्रा मई और जून माह में चलती है, वह यात्रा बरसाती सीजन आने पर समाप्त हो जाती है और धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बेहद कम हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. बरसाती सीजन में भी रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंचे और अब भी यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है जबकि अभी डेढ़ माह की यात्रा शेष बची हुई है और अब तक बाबा केदार के दरबार में 11 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.


केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने कहा कि यहां पर छह माह नर तो छह माह देवता बाबा केदार की पूजा करते हैं. बरसात के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.


डीएम ने क्या कहा
वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि, जो भी यात्रा यहां आ रहे हैं, वह प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों को खासकर पैदल यात्रा मार्ग और धाम में सफाई का विशेष ख्याल रखना है. पर्यावरण को नुकसान होने से बचाना है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान को लेकर यात्रा करनी चाहिए. केदारनाथ में सुबह और शाम के समय ठंड अधिक है. ऐसे में तीर्थयात्रियों को अपना विशेष ख्याल रखते हुए यात्रा करनी चाहिए.


UP News: नसबंदी से कंट्रोल की जाएगी कुत्तों की आबादी, लखनऊ में बनेगा एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र