Uttarakhand News: पहाड़ों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दो दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र और एक से 12 तक के विद्यालय दो दिनों तक बंद हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच भी साबित हो रही है. जनपद के अधिकांश हिस्सों सहित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2022) में भी बारिश हो रही है. 


यात्रियों को हो रही दिक्कत
बारिश में केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश लगातार होती रही तो सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को रोका भी जा सकता है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये धाम सहित पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.


बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पहाड़ों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिनों से रुद्रप्रयाग जनपद में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने आज और कल के लिये सभी आंगनबाड़ी केन्द्र और कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं. इस समय विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा भी गतिमान है. प्रत्येक दिन दस हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. 


Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश


छाया है घना कोहरा 
बारिश होने के बाद केदारनाथ धाम में घना कोहरा है जिसकी वजह से हेली सेवाओं का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. प्रशासन भी यात्रा पर नजर बनाये हुये है. सुरक्षा के लिहाज से केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम में पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान तैनात किये गये हैं. अभी तक 11 लाख 70 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो कि रिकार्ड संख्या है.


एसपी ने क्या कहा
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद सभी थाना और चैकियों के अलावा डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा बारिश अत्यधिक होने पर यात्रा को रोका भी जा सकता है.


Lakhimpur Khiri Case: लखीमपुर में रेप और हत्या का मामला, छह आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए