Kedarnath Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. बारिश और भूस्खलन का भी केदारनाथ की यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रत्येक दिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अभी तक 75 दिन की यात्रा में नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों भी कांवड़ यात्रियों से बाबा केदार का दरबार गुलजार है.


कितने तीर्थयात्री पहुंच रहे
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार रिकार्ड तोड़ती जा रही है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मात्र 75 दिन में ही नौ लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचेंगे. शुरूआती चरण में जहां प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार के बीच तीर्थयात्री केदारनाथ धाम आ रहे थे. वहीं इन दिनों मानसून सीजन में तीन से चार हजार के करीब तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं. 


यात्रियों का हौसला बुलंद
केदारनाथ धाम की 19 किमी की कठिन पैदल यात्रा करते समय यात्रियों को बारिश और भूस्खलन जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके यात्रियों का हौसला बुलंद है और यात्री बिना किसी रूकावट के बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. पहली बार देखा जा रहा है कि बरसाती सीजन में एक दिन में तीन से चार हजार के बीच तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं. पिछले वर्षों की तुलना करें तो धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या पांच सौ से एक हजार के बीच रहती थी.


Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत, सीएम योगी, अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने दी बधाई


डीएम ने क्या बताया
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि, अब तक की यात्रा में नौ लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं. इन दिनों भी अच्छी संख्या में यात्री धाम पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार ही यात्रा का संचालन किया जा रहा है. यदि भूस्खलन और पानी बढ़ने से परेशानियां आ रही हैं तो यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है.


एसपी ने क्या बताया
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये पैदल मार्ग पर एनडीआरएफ की टीम के अलावा एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमे तैनात हैं. पुलिस यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही है.


UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों का अब कैशलेस होगा इलाज, करीब 75 लाख लोगों को मिलेगा लाभ