Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल बेडूला गांव में बुधवार सुबह दो बेटों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव को जलाने की कोशिश की. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. रुद्रप्रयाग से आई इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है.
पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बेटे द्वारा पिता की हत्या घरेलू विवाद का नतीजा हो सकता है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अवशेष भी बरामद किए हैं और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश
इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात की जा रही है फिलहाल इस घटना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीण लोगों में आक्रोश है. गांव के लोगों ने बताया कि मृतक ने अपने बेटों को पाल-पोसकर बड़ा किया था. लेकिन बेटों ने अपने पिता के साथ इस तरह की क्रूरता दिखाई, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है फिलहाल घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस भी इस मामले की जांच ठीक से कर रही है. आखिर ऐसा क्या कारण रहा होगा कि बेटों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी
पहाड़ों में इस प्रकार की घटना से लोगों में काफी दहशत है पहाड़ की शांत वादियों में हत्या जैसी घटना और वो भी बेटों के द्वारा पिता की हत्या से लोगों में काफी डर और आक्रोश है. ग्रामीण लोगों ने बताया कि दोनों बेटों ने अपने पिता बलवीर सिंह (52) हैं, उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी थी. गुरुवार की सुबह दोनों बेटे ने अपने पिता के शव को नदी के किनारे लाकर जला दिया. नदी के किनारे से उठता धुंआ देखकर जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जहां पुलिस ने दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ उत्तराखंड! मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका