Rudraprayag: घनसाली-केदारनाथ मार्ग पर मलबे की चपेट में आई गाड़ी, यात्रियों ने भागकर बचाई जान, बद्रीनाथ हाईवे भी बंद
Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में घनसाली-केदारनाथ राजमार्ग पर एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया, वहीं सिरोबगढ़ में भूस्खलन से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो गया है.
Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में बारिश से अफरा-तफरी का माहौल है. जगह-जगह दरक रही पहाड़ियों के कारण चारधाम यात्रियों (Chardham Yatra 2023) के साथ ही स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. उत्तरकाशी-घनसाली-केदारनाथ राज्यमार्ग पर तिलवाड़ा के निकट भारी भूस्खलन (Landslide) होने के कारण यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर वाहन मलबे में फंस गया. जिसके बाद गाड़ी में सवार यात्रियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, जबकि अन्य यात्री व वाहन भी यहां घंटों तक जाम में फंसे रहे. दूसरी ओर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी सिरोबगड़ डेंजर जोन में बंद हो रहा. हाईवे के बंद होने पर तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग वैकल्पिक छांतीखाल मोटर मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन यहां भी यात्री घंटों तक जाम में फंस रहे हैं.
पहाड़ों में आफत की बारिश जारी है. लगातार बारिश होने से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. जगह-जगह दरक रही पहाड़ियां चारधाम यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों के लिये मुसीबतें खड़ी कर रही हैं. बुधवार दोपहर तक जिले में मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश होने से जगह-जगह पहाड़ी दरकने, यात्रियों के फंसे होने की सूचनाएं सामने आने लगी. घनसाली-केदारनाथ राज्यमार्ग पर एक यात्री वाहन गंगोत्री से केदारनाथ की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक तिलवाड़ा के निकट पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया और वाहन मलबे में दब गया. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने वाहन से भागकर अपनी जान बचाई.
सिरोबगढ़ में भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद
दूसरी ओर बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भी भूस्खलन का सिलसिला जारी है. यहां लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. बुधवार शाम को भी हाईवे पर भूस्खलन हो गया. हाईवे बंद होने के बाद तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग हाईवे के वैकल्पिक छांतीखाल मोटर मार्ग से आवाजाही करने लगे, लेकिन यह मोटरमार्ग बेहद संकरा होने से यहां घंटों तक जाम लग गया. स्थानीय लोग और यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे. वर्तमान समय में रुद्रप्रयाग में बारिश से हालात अस्त-व्यस्त हैं. जिले में बीस से अधिक मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं. जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं, लगातार हो रही बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Road Accident: कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस का चालक और मालिक गिरफ्तार, 6 की हुई थी मौत