Uttarakhand Weather Update: केदारनाथ धाम में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम का तापमान माइनस 12 डिग्री से नीचे पहुंच गया. ऐसे मौसम में पुनर्निर्माण कार्य जारी रखना मुश्किल हो गया है. पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरों गौरीकुंड पहुंचने लगे हैं. 28 दिसंबर तक सभी मजदूर गौरीकुंड पहुंच जाएंगे. केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से पुनर्निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है.
केदारनाथ धाम का माइनस में पहुंचा तापमान
ठंड का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादरों ने डेरा डाल रखा है. पीने का पानी तक जम सा जा रहा है. दोपहर में धूप निकलने पर थोड़ी राहत का एहसास होता है. सामान्य से दो-चार डिग्री तापमान ऊपर चढ़ रहा है. अधिकतर समय तापमान शून्य से नीचे गिरा हुआ रिकॉर्ड किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में काम कर रहे 70 से 80 मजदूर पीडब्ल्यूडी विभाग के हैं. ठंड की वजह से धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं.
28 दिसंबर तक गौरीकुंड पहुंच जाएंगे मजदूर
अन्य कामों में लगे कर्मचारियों और अधिकारी भी 28 दिसंबर तक गौरीकुंड पहुंच जाएंगे. ऐसे में कड़ाके की ठंड ने पुनर्निर्माण कार्यों को प्रभावित किया है. पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिए गए हैं. कड़ाके की ठंड ने लोगों को काम करने में मुश्किल पैदा कर दी है. सीमेंट से होने वाले काम पूरी तरह बंद हो चुके हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम बर्फ की चादर में ढंका हुआ दिखाई दे रहा है. अधिकारियों का कहना है कि लगातार ठंड बढ़ने से निर्माण कार्य को जारी रखना जोखिम भरा है. 26 दिसंबर को सभी मजदूर वापस चले जाएंगे. कुछ मजदूर अन्य निर्माण एजेंसियों के रह जाएंगे. माना जा रहा है कि अंतिम दिसंबर तक दूसरी निर्माण एजेंसियों के मजदूर भी लौट जाएंगे.