Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले अब तक 11 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य महकमे द्वारा नवोदय विद्यालय में कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं. नवोदय स्कूल में कोरोना बम फटने से अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है.
बता दें कि रुद्रपुर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली सितारगंज निवासी 3 छात्राओं ने नवोदय स्कूल में जाने के लिए अपना rt-pcr टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रुद्रपुर स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 540 लोगों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए.
डिप्टी सीएमओ ने दी ये जानकारी
300 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें 8 छात्र छात्राओं की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अभी 240 छात्र छात्राओं के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उधमसिंहनगर जिले के डिप्टी सीएमओ ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि नवोदय स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनानी होगी BJP की यह तकनीक
Dimple Yadav Corona Positive: डिंपल यादव और उनकी बेटी को हुआ कोरोना, CM Yogi ने फोन कर जाना हालचाल