Uttarakhand News: रुद्रपुर (Rudrapur) नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही. कांग्रेस के पार्षद राजेंद्र निषाद (Rajendra Nishad) ने मेयर पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के पार्षद आमने-सामने आ गए. हालांकि इस दौरान बोर्ड ने 30 प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. 


मेयर पर पद के दुरुपयोग के आरोप


नगर निगम के नेता विपक्ष राजेंद्र निषाद उर्फ मोनू ने मेयर पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. सिर्फ फोटो खिंचवाने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि आज भी ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पानी भरा हुआ है उसे सुधारने के बजाय नगर निगम बजट को यहां-वहां खपाने में जुटा हुआ है. इस दौरान बीजेपी के पार्षद प्रमोद शर्मा भी कांग्रेस पार्षद से भीड़ गए. दोनों पार्षदों में काफी देर तक कहासुनी हुई.


पार्षद को मिली कानूनी कार्रवाई की चेतावनी


इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में फैल रहे डेंगू को लेकर भी पार्षदों ने हंगामा किया. कुछ पार्षदों ने नालियों की सफाई को लेकर अधिकारियों को घेरा. उन्होंने कहा कि कई बार साफ-सफाई करने को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक साफ सफाई नहीं हो पाई है. इस दौरान चौराहों के नाम बदलने का भी मुद्दा उठा. मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में 30 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि जो आरोप नेता विपक्ष ने लगाए हैं, वे सभी निराधार हैं. बिना सबूत के किसी पर आरोप लगाना गलत बात है. पार्षद को चेतावनी दी गई है कि अगली बार अगर सदन में इस तरह की चर्चा हुई तो वह कानूनी कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Raebareli News: रेल मंत्री का गांधी परिवार पर हमला- 'बड़े नाम वाले लोगों के समय से ज्यादा PM मोदी दे रहे रेलवे को बजट'