Rudrapur Crime News: उत्तराखंड के रुद्रपुर (Rudrapur) में दोस्तों के साथ मिलकर युवकों पर फायरिंग करने के आरोपी कांग्रेस नेता प्रांजल गाबा (Pranjal Gaba) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है जबकि उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. गोलीबारी की यह घटना रुद्रपुर के शांति कॉलोनी में हुई थी.
यह गोलीबारी अभय चौहान नाम के व्यक्ति की दुकान में हुई थी. उसने आवास विकास इलाके की पुलिस को अपनी तहरीर में बताया कि वह इलाके में एक दुकान चलाता है. वह घटना वाले दिन अपनी दुकान में बैठा था. उसने बताया कि एक ग्राहक ने दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और अंदर चला आया. कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी दुकान में घुस गया और ग्राहक के साथ गालीगलौज करने लगा. बहुत समझाने के बाद भी धक्का-मुक्की करने लगा. उस युवक ने अपने 7-8 साथियों को भी दुकान में बुलाया और फिर मारपीट करने लगे. इतने में युवकों में शामिल प्रांजल गाबा ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रांजल को आवास विकास चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी बरामद किया है.
प्रांजल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फायरिंग के बाद मुख्य आरोपी प्रांजल को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आईपीसी 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है. एसएसपी ने बताया कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला