Uttarakhand Election: '20 सालों में बीजेपी-कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को ठगने का काम किया है', रुद्रपुर में बरसे मनीष सिसोदिया
Uttarakhand Elections: रुद्रपुर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कई चुनावी वादे किए.
Uttarakhand Asembly Election 2022: रुद्रपुर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता एक ईमानदार और निष्पक्ष सरकार चाहती है, जिसके लिए जनता ने बदलाव का विचार बना लिया है. बीजेपी, कांग्रेस ने बीस सालों से इस प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है. सिर्फ चुनावों में बड़ी बड़ी घोषणाएं कर सत्ता हासिल तो की, लेकिन जनभावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं किया. यही वजह बदलाव की है. रुद्रपुर में पत्रकार वार्ता के बाद मनीष सिसोदिया ने आज रुद्रपुर और किच्छा के क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेनिंग भी की है.
चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तिथि घोषित करने के बाद तेजी से प्रचार प्रसार में लगी आम आदमी पार्टी ने जहां सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है, वहीं पार्टी के स्टार प्रचारक भी जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और विकास कार्यों को लेकर जनता से वोटिंग अपील कर रहे हैं. रुद्रपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली एक मॉडल है, उत्तराखंड की जनता के लिए, जहां चुनाव में किये गये वादे पूरे किये गये, वहीं उत्तराखंड की जनता से केजरीवाल द्वारा किये गये वादे भी पूरे किये जाएंगे.
मनीष सिसोदिया ने किया ये वादा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आशातीत बदलाव करना ही उनकी प्राथमिकता में सुमार है. उन्होंने कहा कि आज भी उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. सरकारी स्कूल बदहाली के आंसू बहा रहे हैं और उर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखंड की जनता मंहगी बिजली ले रही है, जो यहां कि अब तक कि सरकारों की नाकामी है. वहीं, उन्होंने कहा कि पलायन रोकना भी उनकी सरकार की प्राथमिकता में होगा और पहाड के युवाओं को रोजगार के अवसर देकर पहाड़ों का विकास भी सम्भव हो सकेगा.
ये भी पढे़ं-