Rudrapur News: रुद्रपुर (Rudrapur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जब एक मां ने कथित तौर पर अपनी 9 महीने की नवजात बच्ची (Infant Daughter) की हत्या कर खुद भी अपनी जान गंवा दी. दरअसल यह मामला ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के शक्तिफार्म कस्बे (Shaktifarm Town) का है.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस को महिला का शरीर पेड़ से लटका मिला जबकि उसकी बच्ची का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस (Shaktifarm Police) को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक पिंकी (Pinki) नाम की महिला शनिवार 4 जून से अपनी बेटी को लेकर लापता हो गई थी. महिला की शादी 9 साल पहले यूपी( Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. दपंति (Couple) के 8 साल का बच्चा भी है. 


Uttarkashi Bus Accident: दुखद संयोग, 5 साल पहले इसी जगह हुआ था दर्दनाक हादसा, उस वक्त भी MP के ही लोगों की गई थी जान


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा


शक्तिफार्म एसएचओ संजीत कुमार (Sanjeet Kumar) ने बताया कि महिला का शव सूखी नदी (Sookhi River) से 2 किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ मिला. बच्ची जमीन पर पड़ी हुई मिली, जिसके मूंह और गले पर मारने के निशान थे. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem) के इंतजार में है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि कहीं घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मामला तो नहीं है. 


Uttarakhand News: चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व CM हरीश रावत ने तोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?