Rudrapur News: रुद्रपुर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट! युवक को लोगों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
Uttarakhand News: रुद्रपुर के एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद होटल से निकले युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसको पुलिस के सामने ही सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया
Rudrapur News: रुद्रपुर के एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आवास विकास चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. इधर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने होटल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. इसी बीच होटल से निकले एक युवक को संगठनों के लोगों ने पकड़ लिया और उसको पुलिस के सामने ही सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई.
क्या है पूरा मामला?
लोगों ने युवक को पीटने के बाद दोबारा आने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इधर पुलिस ने होटल के भीतर मिले 10 प्रेमी युगल का पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की है. इसके साथ ही गलत कार्य कराने के आरोप में होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. साथ ही लोगों ने पुलिस के सामने ही युवक को पूरी तरह पीटा. जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
वही इस पूरे मामले में रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आवास विकास चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. साथ ही कुछ लोगों द्वारा युवक से मारपीट की गई है. जिस मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि रुद्रपुर में यह हंगामा सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद खड़ा हुआ, जिसके बाद होटल के बाहर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने भी होटल के बाहर हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें:-