Rudrapur News: सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उधमसिंहनगर जनपद के जिला कार्यालय में आयोजित आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने वाले सेनानियों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दिल्ली से एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.


इन कार्यकर्ताओं पर किए गए थे अत्याचार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लगाए गए आपातकाल के दौरान उत्पीड़न के शिकार हुए 27 सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी के समय किए गए अत्याचारों पर बोलते हुए कहा की 25 जून 1975 के दिन देश में आपातकाल लगाया गया था. सरकार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े तमाम लोगों पर तरह तरह के अत्याचार किए गए थे. उधम सिंह नगर के भी कुछ कार्यकर्ताओ पर अत्याचार हुआ था. आज उन सभी सेनानियों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया है.


इन 27 सेनानियों व इनके परिजनों को किया सम्मानित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सूरज प्रकाश गुलाटी, अशोक जायसवाल, योगराज पासी, डीएन मिश्रा, नरेश रस्तोगी, कृष्ण लाल अरोड़ा, दयाराम, सुभाष छाबड़ा, कस्तूरी लाल तागरा, श्यामा आनंद, ओमप्रकाश ठुकराल, सुरेश पुंसी, तिलक राज घई, राजकुमार हुंडिया, गजेंद्र सिंह संधू, यशपाल घई, वेद ठुकराल, राजेंद्र राणा, गोपाल कोछोड़, समीर चतुर्वेदी, हरीश जल्होत्रा, विकास आर्य, संदीप धीर, विकास मिगलानी, राजेंद्र बजरंगी, बलदेव राज खेड़ा और शैला गुप्ता को सम्मानित किया. 


ये भी पढ़ें:-


Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी


Pauri News: साइबर टीम की शानदार सफलता, साइबर ठगी के शिकार 44 पीड़ितों की रकम ऐसे दिलाई वापस