Rudrapur Food Testing: ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य उत्पादों का करते हैं इस्तेमाल तो रहें सावधान, टेस्टिंग के दौरान ये नमूने फेल
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा पहले लिए गए सैंपल में 3 कंपनियों के उत्पाद सहित 5 खाद्य पदार्थों के नमूने रिपोर्ट में फेल आए थे. जिसके बाद जुर्माना लगाया है.
Rudrapur News: अगर आप भी ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि उधम सिंह नगर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा पहले लिए गए सैंपल में 3 कंपनियों के उत्पाद सहित 5 खाद्य पदार्थों के नमूने रिपोर्ट में फेल आए थे. जिसके बाद एडीएम कोर्ट द्वारा सभी पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की एवज में जुर्माना लगाते हुए नोटिस भेजा गया है.
एडीएम कोर्ट ने लगाया इतना जु्र्माना
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि खटीमा से टाटा चाय, जसपुर से बॉर्नवीटा, काशीपुर से अमूल घी, सितारगंज की डेयरी से पनीर और काशीपुर से दूध के सैंपल लिए गए थे. इन सभी के सैंपलों की जांच रिपोर्ट फैल पाई गई है. सभी मामलों की सुनवाई एडीएम कोर्ट में हुई थी. कोर्ट ने चाय का नमूना फेल होने पर दुकानदार पर 5 हजार, एजेंसी पर 20 हजार और निर्माता कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है. बॉर्नवीटा का सैंपल फेल होने पर कैडबरी इंडिया पर 2 लाख, घी का सैंपल फेल होने पर अमूल कंपनी पर 2 लाख का जुर्माना लगाया है.
16 सैंपल फेल पाए गए
पनीर के सैंपल फेल होने पर डेयरी पर 13 हजार और दूध का सैंपल फेल होने पर दूधिए पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा विभाग द्वारा जनवरी महीने से मार्च तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर 80 सैंपल लिए गए थे. जिसमें 50 सैंपलों की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हो चुकी है. इसमें भी 16 सैंपल फेल पाए गए है. विभाग अब कोर्ट में शिकायत दायर करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि ये एक्शन उस दौरान लिया गया है जब इन ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य उत्पादों के नमूने फेल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-