Rudrapur News: रुद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 11 बाइकों के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. तीनों ही युवक नशे के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.आरोपी चोरी की बाइकों को यूपी में बेचा करते थे.
क्या है पूरी मामला?
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ समय से रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई थी, जिसमें टीम का गठन किया गया था. कोतवाली पुलिस ने करतारपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाए. तभी एक बिना नंबर की बाइक में 3 व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे. टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह घबरा गए. शक होने पर पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल की.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से 9 बाइक और एक स्कूटी को चोरी कर ठिकाने लगाया हुआ है. आरोपियों की निशानदेही पर सभी वाहनों को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने अपना नाम रितिक निवासी रम्पुरा रुद्रपुर, सूरज निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप और रजनीश थापा निवासी पीलीभीत बताया. आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को शेरगढ़ निवासी उमेश गुप्ता को बेचते थे. पुलिस चोरी की बाइक खरीदने वालों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:-