Rudrapur News: रुद्रपुर (Rudrapur) के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस का रिसाव होने से कई लोग प्रभावित हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जहरीली गैस की चपेट में आए 32 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कई अधिकारी भी इस गैस की चपेट में आए हैं. जिसमें किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, रुद्रपुर सीओ आशीष भारद्वाज, एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज बी.एस बजेली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर सहित अन्य जवान भी जहरीली गैस की चपेट में आने से प्रभावित हुए हैं. 


जहरीली गैस का रिसाव होने से कई लोग प्रभावित
सभी को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान से एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ था. जिसके बाद लोग उसकी चपेट में आना शुरू हुए और बदहवास होने लगे. एडीएम ललित नारायण मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गैस सिलेंडर को डिस्पोज कराया गया. जिसके बाद वह जिला अस्पताल भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने सीओ, एसडीएम और एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. जानकारी मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.


अस्पताल में कराया गया भर्ती
जिले के डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इतना ही नहीं जिले के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी खुद अधिकारियों की जांच करते नजर आए. डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि आजाद नगर वार्ड नंबर 2 में जहरीली गैस के रिसाव से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम भी प्रभावित हुई है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, सब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इसके अलावा कबाड़ की दुकान को सील कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज


यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा