Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित बगवाड़ा में एक फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है. 


बताया जा रहा है किच्छा रोड स्थित बगवाड़ा क्षेत्र में रावा हाई-टेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में 22 वर्षीय मजदूर हर्षप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह के प्रेस मशीन पर काम करते हुए पेट में नुकीली सरिया लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हर्षप्रीत को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बगवाड़ा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल से मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाए और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है. जवान मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतक की मां रोते-रोते कई बार बेहोश हो गई.


 



परिजनों ने की कार्रवाई की मांग


पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया फैक्ट्री में मजदूर की मौत हुई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया सीसीटीवी फुटेज भी कंगाले जा रहे हैं. परिजनों के द्वारा पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हुई हो और मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाए हो इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें फैक्ट्री में मजदूर की मौत तो हो जाती है लेकिन देर से मृतक के परिजनों को सूचना दी जाती है और फिर परिजनों के द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए जाते हैं. इतना ही नहीं कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें पुलिस को लिखित शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने अब तक इन फैक्ट्री पर कोई कार्यवाही नहीं की अब देखना यह होगा कि इस फैक्ट्री संचालक पर क्या कार्रवाई होती है या फिर इस मौत को भी ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.


ये भी पढें: Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल की पार्टी ने मांगी थी जो तीन सीटें, उन पर 2019 में क्या था सपा का हाल? जानें- यहां